बिगड़ा रसोई का बजट: हरी सब्जियों पर बारिश की मार, टमाटर और भी हुआ लाल 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: बारिश की वजह से महाराष्ट्र और अन्य प्रांतों से आमद कम होने से टमाटर के भाव बढ़ने लगे हैं। करीब 10 से 20 रुपया प्रति किलो की तेज दर्ज की गई है। इसके अलावा तरोई, लौकी, बीन्स, भिंडी में 10 से 20 रुपये का उछाल आया है। शिमला मिर्च की कीमत में करीब डेढ़ गुने से अधिक का इजाफा हुआ है। सब्जियों में ये तेजी करीब हफ्तेभर में आई है।

लोकल और बाहर से आने वाले माल की आमद घटी

सीतापुर रोड फल एवं सब्जी मंडी के थोक आढ़ती रिंकू सोनकर ने बताया कि बारिश में बाहर से आने वाले टमाटर की आमद जलभराव समेत अन्य कारणों के चलते काफी कम हो जाती है। ट्रक इनमें फंस जाते हैं। कच्चा माल होने के कारण ट्रांसपोर्टर लोड करने से बचते हैं। इसी वजह से टमाटर की कीमतों में तेज उछाल आता है। इसी माह की शुरुआत के भाव से तुलना की जाए तो करीब 10 से 20 रुपये किलो का उछाल आया है। वहीं लोकल माल कम हो जाता है। खपत ज्यादा माल कम आने की आमद से भाव में तेजी आ जाती है।

खपत अधिक मंडियों में माल कम

फुटकर सब्जी विक्रेता अमित भगत का कहना है कि हरी सब्जियों का भाव लगातार चढ़ रहा है। स्थानीय माल कम हो जाता है। आसपास के किसान आना बंद कर देते हैं। माल की आमद और घट जाती है। एक ओर महाराष्ट्र से टमाटर, प्याज समेत चीजों की आमद थोक मंडियों में कम हो जाती है। वहीं आसपास के इलाके से हरी सब्जियों की रफ्तार भी कम हो जाती है।

हरी सब्जियों के भाव रुपये प्रति किलो- 


सब्जीहफ्तेभर पहलेआज सब्जी भाव
तरोई35 से 4050 से 60
बीन्स60 से 70100 से 120
लौकी25 से 3040 से 50
भिंडी30 से 4040 से 50
शिमला मिर्च100 से 120150 से 200
हरी मिर्च80 से 100 120 से 150
टमाटर30 से 4050 से 60

ये भी पढ़े : लखनऊ में कूड़े से बिजली बनाएगा नगर निगम, 2 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा वेस्ट टू एनर्जी प्लांट



संबंधित समाचार