आईआईटी-बीएचयू के बाथरूम में कौन शूट कर रहा था छात्रों के प्राइवेट वीडियो, मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार : वाराणसी के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बीएचयू (IIT-BHU) में एक हैरान करने वाला मामले सामने आया है। पीसी रे हॉस्टल के बाथरूम में छात्रों को प्राइवेट वीडियो शूट करने के आरोप में एमटेक के छात्र पर आइटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। हॉस्टल के 37 छात्रों की तहरीर पर लंका थाने में आरोपी छात्र बेस वीरा केशव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

केमिकल इंजीनियरिंग से एमटेक के छात्रों ने आशंका व्यक्त की है कि लंबे समय से उनके प्राइवेट वीडियो बनाए जा रहे थे। एमटेक के जिस छात्र पर आरोप लगा है वो प्रथम वर्ष का छात्र है। इस घटना के बाद से कैंपस में सन्नाटा है और कोई हैरान है। 

आईआईटी-बीएचयू के प्रॉक्टोरियल बोर्ड और हॉस्टल प्रशासन ने इस मामले में आरोपी छात्र से पूछताछ की है। उसका लैपटॉफ और मोबाइल भी चेक किया गया है। इस दौरान मोबाइल में कुछ वीडियो मिलने की बात सामने आई है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हुआ कि ये कहां और कैसे रिकॉर्ड किए गए हैं। कुछ छात्रों ने वीडियो डिलीट होने की भी आशंका जताई है। 


लंका थाने के इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा के मुताबिक, छात्रों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उधर, छात्र इस बात को लेकर भी आशंकित हैं कि उनके प्राइवेट वीडियो किसी वेबसाइट पर अपलोड तो नहीं कर दिए गए हैं। हालांकि आईआईटी-बीएचयू प्रशासन की प्राथमिक जांच में अभी तक ये वीडियो किसी वेबसाइट पर अपलोड होने की पुष्टि नहीं हुई है। 

इस घटना से कैंपस के छात्र हैरान रह गए हैं। विशेषकर वे, जो हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करते हैं। अब वो भी अपनी निजिता को लेकर चिंतित और पहले से कहीं ज्यादा सचेत हो गए हैं।

 

ये भी पढ़े : Gyanvapi case: वाराणसी की अदालत ने खारिज की मुकदमा स्थानांतरण की याचिका

संबंधित समाचार