पेड़ से टकराई कार, एक की मौत तीन रेफर : उन्नाव से मंजीठा मेला आ रहे थे श्रद्धालु
बाराबंकी, अमृत विचार: उन्नाव से बाराबंकी में मंजीठा मेला आ रहे श्रद्धालुओं की कार एक पेड़ से टकरा गई। हादसे में घायल चार लोगों में एक की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य को ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार उन्नाव जिला थाना सोहरामऊ के ज्ञानपुर गांव निवासी सुरेंद्र उर्फ अनुराग (40) पुत्र अशर्फीलाल उर्फ सोधई गांव के ही अपने साथी भीम (30) पुत्र सत्यनारायण, चेतराम (32) पुत्र छेदालाल, राजेंद्र प्रसाद (40) पुत्र कैलाश सतरिख थाना क्षेत्र के मंजीठा मेला दर्शन के लिए कार से आ रहे थे। बुधवार की देर रात लखनऊ-अयोध्या हाइवे पर संडीला ढाबा के पास इनकी तेज रफ्तार कार एक पेड़ से टकरा गई।
इस हादसे में कार सवार सभी चार लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डाक्टर ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य घायलों भीम, चेतराम व राजेंद्र प्रसाद की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार देकर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। हादसे की सूचना पुलिस ने मृतक व घायलों के परिजनों को दे दी गई।
हादसे में घायल युवक ने तोड़ा दम : सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार दो दिन पूर्व दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फूलपुर गाँव का 18 वर्षीय मोहम्मद शारिक पुत्र गौशूल गांव निवासी अपने मित्र जियाउद्दीन के साथ बाइक में बैठकर ताजिया के बाद तीजा कार्यक्रम देखने आठ जुलाई की रात सआदतगंज जा रहा था। तभी उसे झपकी आ गई और वह बाइक से नीचे गिरकर घायल हो गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को जिले में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गुरूवार के सुबह इलाज के दौरान मोहम्मद शारिक ने दम तोड़ दिया। मौत की सूचनाएं मिलते घर में कोहराम मच गया। उधर परिवारजनों ने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
यह भी पढ़े़:- Sawan 2025 : भगवान शिव ही नहीं रामजी की भी होती है पूजा..बरतें ये सावधानियां इस तरह से भोलेनाथ होंगे प्रसन्न
