रायबरेली: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, तीन गिरफ्तार
रायबरेली, अमृत विचार। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस ने तीन बदमाशों को दबोच लिया। वहीं गोली लगने से घायल बदमाश को अस्पताल पहुंचाया गया है।
बीती सात जुलाई को तीन बदमाशों ने डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घुरवारा में महिला सावित्री देवी का पर्स छीनकर फरार हुए थे। डलमऊ पुलिस इन्ही बदमाशों की तलाश में थी। तभी उसे जानकारी हुई कि तीनों बदमाश किसी अन्य घटना को अंजाम देने को लेकर बाइक पर सवार होकर गौतमन का पुरवा की तरफ से जा रहे हैं।
पुलिस ने देर रात गौतमन का पुरवा में वाहन चेकिंग की तो एक ही बाइक पर सवार तीनों बदमाश आते दिखे। पुलिस ने इन्हें रोकना चाहा तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें दीपक त्रिपाठी नाम के बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है।
पुलिस ने बदमाशों के कब्ज़े से अवैध तमंचा समेत लूटा गया पर्स व नगदी बरामद किया है। मुठभेड़ में दीपक त्रिपाठी नाम का लुटेरा पुलिस की जवाबी फायरिंग में ज़ख़्मी हुआ है। उसके दाहिने पैर में गोली लगी है। वहीं उसके साथी कन्हैय्या और राकेश यादव को पुलिस ने पकड़ा है।
