हरदोई: ठगी करने वाले फर्रुखाबाद और शाहजहांपुर के दो ठग गिरफ्तार, कैसे करते थे ठगी?
हरदोई। पुलिस ने सोशल मीडिया पर 'जस्टडायल वेबसाइट' के नाम से फर्ज़ी बिजनेस एकाउंट बना कर ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पकड़ में आने वाले ठगों में एक फर्रुखाबाद और दूसरा शाहजहांपुर का है।
साइबर ठगी के खिलाफ एसपी नीरज कुमार जादौन के एक्शन पर साइबर थाने की पुलिस ने सोशल मीडिया पर फर्ज़ी बिजनेस एकाउंट बना कर खरीद-फरोख्त के नाम पर ठगी करने वाले ठग शनि पुत्र सर्वेश निवासी राजेपुरी राठौरी थाना राजेपुर फर्रुखाबाद और संदीप पुत्र बालकराम निवासी बिरासिन थाना निगोही शाहजहांपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि शनि और संदीप सोशल मीडिया पर 'जस्टडायल वेबसाइड' के नाम से फर्ज़ी बिजनेस एकाउंट बना कर गल्ला या फिर किसी दूसरे सामान की खरीद और ट्रासपोर्ट के नाम पर ठगी करते थे।
पुलिस ने दोनों ठगों के पास से कार नंबर-डीएल/3-सीबीआर/2557 के अलावा 6 मोबाइल,10 सिम कार्ड और एक-एक डेबिट कार्ड,चेक,आधार कार्ड,ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कार्ड बरामद किया है।
कैसे करते थे ठगी ?
शनि और संदीप सोशल मीडिया पर बिजनेस करने का लालच देते हुए गल्ले या फिर दूसरे सामान की खरीद और ट्रांसपोर्ट के नाम पर कस्टमर तैयार कर एडवांस के नाम पर दूसरे मोबाइल नंबरों से बैंक एकाउंट में 40 प्रतिशत एडवांस जमा करा कर बड़ी आसानी से ठगी कर लेते थे।
