पीलीभीत : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, धमकाया
पुलिस ने दर्ज की तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट
बरखेड़ा, अमृत विचार। शादी का झांसा देकर युवती का तीन साल तक यौन शोषण किया गया। इसके बाद शादी करने से मुकर गया। जब दबाव बनाया गया तो मारने की धमकी दी। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
थाना क्षेत्र की एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि ग्राम इग्घरा मुड़िया रामकिशन का रहने वाला राजकुमार पुत्र स्वर्गीय तेजराम उनके गांव आता था। उसकी बहन पीड़िता के गांव में ही रहती है। आरोपी ने प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर तीन साल में कई बार शारीरिक संबंध बनाए। हर बार शादी की बात करने पर टालमटोल कर देता था। कुछ समय पूर्व दबाव बनाया तो आरोपी ने बातचीत करना बंद कर दिया। शादी से भी मुकर गया। जब इसकी जानकारी गांव में रहने वाली आरोपी की बहन सरोजा देवी और चाचा नेत्रपाल को दी तो वह भी धमकी देकर अभद्रता करने लगे। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार बिश्नोई ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मरीज की मौत का मामला...परिवार ने दी खुदकुशी की चेतावनी, मृत को जिंदा बताकर रुपये ऐंठने का है आरोप
