IND vs ENG: रूट ने जड़ा 37वां टेस्ट शतक, द्रविड़ और स्मिथ को छोड़ा पीछे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लंदन। इंग्लैंड के सीनियर बल्लेबाज जो रूट ने शुक्रवार को अपना 37वां टेस्ट शतक जड़कर पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ और समकालीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ के 36 शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। रूट ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह की गेंद पर चौका जड़कर यह उपलब्धि हासिल की। बुमराह ने हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान को आउट कर दिया।

रूट ने 199 गेंद में 10 चौकों की मदद से 104 रन बनाए। भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 51 शतकों के साथ पारंपरिक प्रारूप में शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की सूची में सबसे आगे हैं। उनके बाद जाक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगकारा (38) का नंबर आता है। रूट इस तरह स्मिथ के साथ भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 11 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट को इस मुकाम तक पहुंचने में 60 पारियां लगीं जबकि स्मिथ ने सिर्फ 46 पारियों में ऐसा किया।

वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर सर गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पोंटिंग आठ शतकों के साथ इन दोनों से पीछे हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रूट लॉर्ड्स में माइकल वॉन (2004-05) और सर जैक ‘मास्टर’ होब्स (1912-1926) के बाद लगातार तीन शतक लगाने वाले इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज भी बने।

अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों में इस प्रतिष्ठित मैदान पर शतकों की हैट्रिक का गौरव सिर्फ दिलीप वेंगसरकर के नाम (1979, 1982, 1986) है। रूट ने यहां अपनी पिछली दो पारियों में 143 और 103 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ लगाया गया यह शतक इस मैदान पर रूट का आठवां सैकड़ा भी था जो इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा शतक है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वॉन और ग्राहम गूच इस मैदान पर छह-छह शतक लगाकर दूसरे स्थान पर हैं।

संबंधित समाचार