सीएम योगी गुरु भाई, उनसे कोई अनबन नहीं, बोले बृजभूषण सिंह- अभी समय खराब चल रहा
मुख्यमंत्री से अपने संबंधों पर बृजभूषण ने शायराना अंदाज में रखी अपनी बात
गोंडा, अमृत विचार। कई मौकों पर प्रदेश सरकार की आलोचना करने वाले पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सीएम योगी से अपने संबंधों को लेकर बात रखी है। एक निजी चैनल से बातचीत करते हुए पूर्व सांसद ने कहा सीएम योगी आदरणीय हैं और उनके गुरुभाई हैं। उनसे कोई अनबन नहीं है। बस अभी उनका समय खराब चल रहा है। समय आयेगा तो फिर मिलेंगे।
गौरतलब है कि पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह कई मौकों पर प्रदेश सरकार की आलोचना कर चुके हैं। चाहे वह बाढ़ का मामला रहा हो या फिर कोई अन्य मसला। वह सार्वजनिक रूप से प्रदेश सरकार की आलोचना
करते रहे हैं। योगी सरकार के बुलडोजर नीति की भी पूर्व सांसद गलत ठहरा चुके हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी दोनों नेता एक दूसरे के साथ मंच साझा करने से बचते रहे हैं।
हालांकि अब पूर्व सांसद ने सीएम योगी को आदरणीय और गुरू भाई बताया है। एक निजी चैनल से बात करते हुए पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि सीएम योगी के गुरु उन्हें बहुत मानते थे। योगी आदित्यनाथ से भी उनकी कोई अनबन वहीं है। उनका कोई काम होता है तो करण भूषण या प्रतीक सीएम को बता देते हैं उनका काम हो जाता है।
पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री उनके दोनों बेटों प्रतीक और करण को बहुत मानते हैं। करण को ज्यादा मानते हैं। नाती भी सीएम योगी से मिलने जाते हैं। हालांकि उनका समय अभी खराब चल रहा है। अच्छा समय आयेगा तो वह भी सीएम से मिलेंगे। सीएम से उनका पारिवारिक रिश्ता है। इस बयान के बाद सीएम योगी से उनके रिश्तों में नरमी आने की उम्मीद है।
