बदायूं: इंस्टा पर दोस्ती के बाद लड़कियों ने एक दूसरे से रचाई शादी...घर वाले समझते रहे किशोरी का हुआ अपहरण
बदायूं, अमृत विचार। अलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी लापता हो गई थी। उसके परिजनों ने 9 जुलाई को अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बरामदगी के लिए टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने किशोरी की तलाश की। उसका मोबाइल नंबर सर्विलांस पर लगाया।
पुलिस ने किशोरी को हरियाणा के जिला गुरुग्राम के थाना शिवाजी नगर क्षेत्र से बरामद कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसे राजस्थान की युवती से प्यार हो गया था। मंदिर ने उसने और युवती से शादी कर ली थी। दूसरी युवती को वह पति मानती है। वह दोनों साथ रह रही थी। पुलिस दोनों को बदायूं ले आई।
पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह 15 साल की है। वह सोशल साइट इंस्टाग्राम चलाती है। जिसपर उसकी दोस्ती राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना कुबेरगेट क्षेत्र निवासी युवती से हो गई थी। वह दोनों आपस में बात करने लगी। धीरे-धीरे दोनों में प्यार हो गया। 9 जुलाई को राजस्थान की युवती अलापुर थाना क्षेत्र के कस्बा सखानू आई थी। उसने फोन करके किशोरी को वहां बुलाया। वह दोनों आपस में शादी करने के लिए हरियाणा चली गई थीं।
जहां एक मंदिर में दोनों ने शादी कर ली और वहीं रह रही थीं। राजस्थान की युवती को वह पति मानती है। पुलिस वहां से किशोरी और युवती को बरामद करके बदायूं ले आई। कोर्ट में किशोरी के बयान दर्ज कराए गए। आरोपी युवती को भी कोर्ट के सामने पेश किया गया। बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष उदयवीर सिंह, उपनिरीक्षक संदीप कुमार गुप्ता, कांस्टेबिल अभिलाष, हरेंद्र व महिला कांस्टेबिल उमा रहीं।
