जौनपुर: मामूली बात पर कुल्हाड़ी से मारकर युवक की हत्या, तीनों आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के तिघरा मोड़ के पास शनिवार की देर रात पानी का छीटा पड़ जाने के कारण हुए मामूली विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि युवक की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने नामजद तीनों आरोपियों को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के अनुसार जिले में खुटहन थाना क्षेत्र के शेखपुर सुतौली गांव निवासी जय नाथ का 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार अपने छोटे भाई के साथ शनिवार की रात लगभग 8 बजे डीजल लेने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से खुटहन बाजार जा रहा था।

उसी समय गौसपुर गांव के पास सड़क के किनारे खड़े रहे तीन लोग चंद्रभान यादव, शैलेश यादव व सुरेंद्र यादव के ऊपर मोटरसाइकिल से पानी का छीटा पड़ गया। इसी बात को लेकर तीनों ने बाइक सवार को गाली गलौज कर दी लेकिन बाइक सवार वहां से चला गया और डीजल लेकर जब वापस लौट रहा था उसी समय तीनों ने घेर कर उस पर कुल्हाड़ी और गडासी से हमला कर दिया। 

इसी बीच घटना की जानकारी जैसे परिजनों को मिली वहां पहुंच गए तो देखा खून से लथपथ अवस्था में संतोष जमीन पर गिरकर तड़प रहा था। उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन ले गए जहां से चिकित्सकों ने बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। 

जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस संबंध में तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। दूसरी तरफ पुलिस ने दो घण्टे के अंदर तीनों नामजद अभियुक्तों को कुल्हाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

यह भी पढ़ें:-Meerut Encounter : हत्याओं के मामले में गिरफ्तार आरोपी ने भगाने की कोशिश की, पुलिस मुठभेड़ में घायल

 

संबंधित समाचार