लखीमपुर खीरी: 90 हजार की नकदी, पांच लाख के जेवर चोरों ने किए पार
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र के गांव नौरंगपुर निवासी विजय कुमार मिश्रा के घर पर शनिवार की रात चोरों ने धावा बोल दिया। खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर 90 हजार रुपये की नकदी, पांच लाख के जेवर, कपड़ा, बर्तन आदि चोरी कर ले गए। सुबह सोकर छत से उतरकर नीचे आए परिजनों ने ताले आदि टूटे देखे तब घटना की जानकारी हुई।
गांव नौरंगपुर निवासी विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात वह परिवार के साथ छत पर सो रहे थे। घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था। रात में चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस आए। कमरों के अंदर रखी लोहे की अलमारियों को तोड़ दिया। उसमें रखे 90 हजार रुपये, करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर, कीमती कपड़े, बर्तन आदि सामान चोरी कर भाग निकले।
सुबह जब वह लोग उठकर नीचे आए तो कमरे में बिखरा सामान और टूटी अलमारियां देखी। तब उन्हें चोरी की जानकारी हुई। चोरी की वारदात से गांव में सनसनी फैल गई। तमाम लोग भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने घटना की सूचना यूपी 112 पुलिस को दी। सूचना पाकर यूपी 112 व ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने चोरी की तहरीर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।
