Bareilly: तेज धूप से चढ़ा पारा...बारिश से मिली राहत
बरेली, अमृत विचार। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिलने से लोग गर्मी में बेहाल हो गए। दोपहर बाद जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश के बाद मौसम में बदलाव हुआ और गर्मी से राहत मिली।
इसके बाद रात में तेज बारिश हुई लेकिन उमस बढ़ गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन जिले के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस अधिक 35.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
