Sawan 2025: बाबा भोले का जलाभिषेक करने निलने साजिद और सन्नी, दो दोस्तों संग निकाल रहे कांवड़ यात्रा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

फिरोजाबाद: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत के साथ ही भक्तों में शिव भक्ति की लहर दौड़ पड़ती है। इस दौरान कांवड़िए गंगा जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए यात्रा पर निकलते हैं। लेकिन आगरा में एक अनूठी मिसाल देखने को मिली, जहां गंगा-जमुनी तहजीब की झलक साफ दिखाई दी। यहां दो मुस्लिम युवा अपने हिंदू दोस्तों के साथ कांवड़ यात्रा में शामिल हुए।

बटेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने की तैयारी
 

आगरा जिले के बाह तहसील के बिजौली गांव के रहने वाले साजिद (26) और सन्नी खान (24) अपने 14 हिंदू मित्रों के साथ मिलकर 7 जुलाई को कछलाघाट से बटेश्वर के महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए। 12 जुलाई की रात को वे फिरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील के स्टेशन रोड पर कांवड़ के साथ पहुंचे।

"दोस्ती से बड़ा कोई धर्म नहीं"

साजिद ने कहा, "हम पहले इंसान हैं, फिर हिंदू या मुस्लिम। हमारे खून का रंग एक जैसा है, इसमें कोई भेद नहीं। दोस्ती के बीच धर्म कभी बाधा नहीं बनता, चाहे कोई कुछ भी कहे।" वहीं, सन्नी ने बताया, "हमारे दोस्त सावन में कांवड़ लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने जा रहे थे। हमने सोचा कि जब हमारे मित्र इतना बड़ा संकल्प ले रहे हैं, तो हम भी उनके साथ चलें। हमें भी भोलेनाथ में श्रद्धा है। दोस्तों से बात करने के बाद, उनकी सहमति से हमने भी कांवड़ उठाई और यात्रा में शामिल हो गए।"

151 किलोग्राम की कांवड़

उन्होंने बताया कि उनकी कांवड़ का कुल वजन 151 किलोग्राम है, जिसमें 125 किलोग्राम गंगा जल और 26 किलोग्राम कांवड़ व कलश का वजन शामिल है। सावन मास, जो 11 जुलाई से शुरू हुआ और 9 अगस्त तक चलेगा, इस दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु कांवड़ लेकर पैदल यात्रा करते हैं और शिव मंदिरों में गंगा जल अर्पित करते हैं।

यह भी पढ़ेः छांगुर का सामने आया ISI कनेक्शन, 3000 अनुयायी पूरे देश में फैला रहे थे धर्मांतरण का जाल, बेटे को सौंपी थी कमान

संबंधित समाचार