स्टंटबाजी पड़ी भारी... 20 बाइक सवार युवकों ने किया स्टंट, पांच चोटिल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें 20 बाइक सवार युवकों का झुंड एक साथ जाते हुए स्टंट कर रहा था। इनके स्टंट करते समय एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इसके बाद ग्रुप के दो बाइक सवार चार लोग आपस में भिड़ गये। हादसें पांच लोग चोटिल हो गये। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि वीडियो कब की है, इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल 28 सेकेंड के इस वीडियो में 20 बाइक सवार पूरी सड़क को घेरे हुए स्टंट करते दिखे। सभी बाइक सवार हेलमेट भी नहीं लगाए थे। हादसे के कारण बगल में स्टंट करते चल रहे दो और बाइकें आपस में टकरा गईं। बाइकें सड़क पर पलट गईं और उस पर सवार और चार लोग गिरकर चोटिल हो गए। आरोपियों के अन्य साथी उन्हें अपने साथ उठा कर ले गए। इंस्पेक्टर हसनगंज अमर सिंह के मुताबिक वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेः Lucknow News: दशहरी ने ली विदाई, सफेदा भी चलने को तैयार, बाजारों में लगी चौसा की भरमार

संबंधित समाचार