लखीमपुर खीरी: रैकिंग गिरने पर डीएम नाराज, आठ इंजीनियरों का रोका वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सीएम डैशबोर्ड में कई महीनों बाद मई में रैंकिंग में सुधार होकर जिले की रैंकिंग दूसरे नंबर पर आ गई थी, लेकिन जून की रैंक 28वें नंबर पर आई है। इससे एक बार फिर जिले की रैंकिंग खराब हो गई है। जिले की रैंकिंग खराब होने के पीछे सबसे बड़ा कारण बिजली आपूर्ति है। इससे डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल बेहद नाराज हैं और उन्होंने बिजली विभाग के दो अधीक्षण अभियंता और छह एक्सईएन का वेतन रोकने का आदेश दे दिया है। डीएम की सख्ती से विभागों में हड़कंप मचा है।

मई की रैंकिंग में खीरी जिला ओवरऑल दूसरे नंबर पर आया था, जबकि विकास कार्यों में पांचवें और राजस्व में तीसरे नंबर पर था। जून की रैंकिंग में जिला पिछड़ गया। ओवरऑल 28वें स्थान पर आया है। विकास कार्यों में 50वां और राजस्व की रैंकिंग 25वें स्थान पर पहुंच गई है। अधिकारियों के अनुसार बिजली आपूर्ति ने इस बार सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग पर सबसे ज्यादा प्रतिकूल असर डाला है। ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में खीरी जिला 72वें स्थान पर है। इसी तरह शहरी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में प्रदेश में 73वें स्थान पर है। विकास कार्यों की रैंकिंग गिरने के पीछे बिजली आपूर्ति की बदहाली को बड़ा कारण बताया जा रहा है। इस पर डीएम ने डीएसटीओ अरविंद वर्मा से रैंकिंग गिरने पर नाराजगी जताई और सीडीओ को निर्देश दिए कि जिले के दोनों अधीक्षण अभियंताओं के साथ सभी डिवीजनों के अधिशासी अभियंताओं का वेतन रोक दिया जाए। इधर, सीडीओ ने भी डीएसटीओ को बुलाकर अभियंताओं के वेतन रोकने का निर्देश दिया।

इन लोगों का रोका गया वेतन
लखीमपुर के अधीक्षण अभियंता धर्मेंद्र कुमार और गोला सर्किल के अधीक्षण अभियंता राजेश सिंह तोमर के साथ ही लखीमपुर के अधिशासी अभियंता शैलेंद्र सिंह, मोहम्मदी के अधिशासी अभियंता नरेंद्र कुमार, मितौली के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, निघासन के अधिशासी अभियंता रवींद्र कुमार, पलिया के अधिशासी अभियंता निशांत ज्योति, गोला डिवीजन के अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार का वेतन रोका गया है। साथ ही इन पर अन्य कार्रवाई के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के एमडी को पत्र लिखा है।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देश पर बिजली विभाग के दो अधीक्षण अभियंता और छह अधिशासी अभियंताओं का वेतन रोकने का निर्देश डीएसटीओ को दे दिया गया है। साथ ही वेतन रोकने की डीएम की संस्तुति के बाद सीधे मध्यांचल विद्युत वितरण खंड के प्रबंध निदेशक रिया केजरीवाल को पत्र भेजा है।
 

संबंधित समाचार