Pithoragarh Accident : 150 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो, आठ की मौत पांच घायल, सीएम धामी ने जताया दुख
Pithoragarh Accident: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मुवानी क्षेत्र के सोनी पुल के पास थल-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर एक बोलेरो जीप 150 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
घुमावदार सड़कें, खराब मौसम बनी वजह : प्रारंभिक जांच में वाहन के अनियंत्रित होने को हादसे का कारण माना जा रहा है, हालांकि सटीक वजह का पता लगाने के लिए जांच जारी है। पिथौरागढ़ की संकरी और घुमावदार सड़कें, खराब मौसम, और सड़कों की जर्जर स्थिति अक्सर ऐसे हादसों का कारण बनती हैं।

बचाव और राहत कार्य जारी : हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग, और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू ऑपरेशन में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "पिथौरागढ़ में हुए इस दुखद हादसे की खबर से मन व्यथित है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें।" उन्होंने प्रशासन को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।

मृतकों की हुई शिनाख्त : कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से घायलों को बचाया और उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। हादसे में जान गंवाने वाले बोकटा गांव निवासी सिमरन (08), तनुजा (14), विनीता (15), नरेन्द्र सिंह (40) राजन सिंह (60), होशियार सिंह (65), शान्ति देवी (50) और दीक्षा (26) है। जबकि, योगेश कुमार, श्याम सिंह, दिवान सिंह, सुमित सिंह और पूजा मनोरा गंभीर रुप से घायल हो गई है। घायलों को ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मानें तो मृतक स्थानीय निवासी हैं और वो अपने गांव लौट रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी इस हादसे का शिकार हो गई। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में सड़क हादसों का कहर, मासूम समेत दो की मौत
