रामपुर: मिलक में विवाहिता की मौत...हत्या का आरोप
रामपुर,अमृत विचार। जिला मुरादाबाद के थाना मैनाठेर के गांव इमरतपुर ऊधो निवासी गीता की शादी दो साल पहले मिलक थाना क्षेत्र के गांव उस्मानगंज निवासी गीता से हुई थी। मायके वालों का कहना है।
शादी के कुछ समय के बाद ही ससुराली उससे और दहेज की मांग कर रहे थे। मांग पूरी नही होने पर ससुराली उसको आए दिन परेशान करते थे। जिसके चलते मंगलवार रात को ससुरालियों ने गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक गीता के पति का कहना है कि उसकी करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।
