Lucknow News: बच्ची की हत्या कर घर में बंद किया शव, होटल में काटी रात, पुलिस ने आरोपी मां व प्रेमी को भेजा जेल
लखनऊ, अमृत विचार। खंदारी बाजार में पांच साल की बच्ची सायनारा उर्फ सोना की हत्या में कैसरबाग पुलिस ने पर्याप्त साक्ष्य संकलित करने के बाद मां रोशनी खान और उसके प्रेमी उदित जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बुधवार को दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।
पूछताछ में आरोपी रोशनी खान ने कबूला कि रविवार रात सायनारा के सोने के बाद उदित मिलने आया था। दोनों ने कमरे में बैठकर शराब पी। इसी दौरान सायनारा की नींद खुल गयी। उसने कमरे में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख पापा से शिकायत करने की बात कही थी। इस बात पर रोशनी ने उसे पीटा फिर पेट पर लात रखकर खड़ी हो गई। बच्ची के मुंह से खून निकलने लगा तो उदित ने मुंह और गला दबा दिया था। जिससे मासूम की मौत हो गयी थी।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि मासूम की हत्या करने के बाद रोशनी व उदित ने खून साफ किया। कपड़े एक पन्नी में रखे। उसके बाद साेमवार सुबह दोनों लोग घर पर ताला लगाकर निकल गए। शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाने लगे। जगह की खोजबीन करते हुए हनुमान सेतु के झूले लाल गोमती नदी के घाट पर पहुंचे। रोशनी ने रात में यहीं पर शव फेंकने की बात कही तो उदित ने मना कर दिया। बोला कि यहां ट्रैफिक रहता है, शव को लाकर फेंकना मुश्किल है।
इसके बाद दोनों लोग कार से इंदिरा डैम पहुंचे। जगह देखी लेकिन डर था कि कहीं पकड़ न जाए। योजना बनाई कि बच्ची के अपहरण व हत्या की रिपोर्ट में शाहरुख को जेल भिजवाकर सारी संपत्ति पर कब्जा कर लेंगे। इसके बाद दोनों ने रास्ते में दो जगह रुककर शराब पी। उसके बाद हुसैनगंज में एक होटल पर पहुंचे। वहां दोनों ने कमरा लिया और रात में शराब पीकर मौज-मस्ती की। उसके बाद मंगलवार तड़के करीब तीन बजे दोनों होटल से निकले।
फ्लैट पर पहुंचकर रोशनी ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि पति ने बेटी की हत्या कर दी है। सूचना मिलते ही कुछ ही देर में पुलिस पहुंच गई। पुलिस की पूछताछ में दोनों के बयान में विरोधाभास था। पुलिस ने दोनों को अलग-अलग कर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया। इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि रोशनी ने पूछताछ के दौरान पहले बरगलाने की कोशिश की। लेकिन सख्ती पर उदित टूट गया और अपनी व रोशनी की करतूत बयां कर दी। जिसके बाद आरोपी रोशनी उर्फ नाज व उदित जायसवाल निवासी पीपल लाइन हुसैनगंज को गिरफ्तार कर लिया है।
होटल व हनुमान सेतु के पास की फुटेज बरामद
आरोपियों के बयान के बाद पुलिस ने सर्विलांस के साथ ही हुसैनगंज स्थित होटल, हनुमान सेतु से इंदिरा डैम के रूट के सैकड़ों सीसी कैमरों के फुटेज को खंगाला। फुटेज में आरोपी रोशनी व उदित कैद मिले। इंस्पेक्टर ने बताया कि रोशनी ने पति शाहरुख के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। जांच में उसे क्लीन चिट दे दी गयी है।
