रामपुर: दलित युवक की हत्या के मामले एक और आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रामपुर, अमृत विचार। पुलिस ने दलित युवक सूरज कुमार मारपीट कर हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब तक इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि पुलिस अन्य आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह के अनुसार 8 जुलाई को क्षेत्र के गांव भैंसिया ज्वालापुर निवासी सूरज कुमार के साथ मारपीट हुई थी, जिसके बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। मृतक के भाई रंजीत कुमार ने रिजवान, इमरान निवासी गांव, सकटुआ आसिफ व सात-आठ अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले में इमरान, रिजवान, नितिन, शाकिर और विशाल जेल जा चुके हैं।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में वांछित आरोपी देव निवासी वार्ड नंबर 25 तराई बिहार प्रीत बिहार कालोनी फाजलपुर महरौला उत्तराखंड को नवीन मंडी के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि पुलिस इस मामले में अब तक छह आरोपियो को गिरफ्तार कर चुकी हैं। जबकि फरार चल रहे अन्य आरोपियो को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार, संदीप चीमा, राजदीप सिंह आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे।
