प्रयागराज में 11 घण्टे से भारी बारिश से सड़कें बनीं तालाब, बड़ी संख्या में गिरे पेड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में पिछले 11 घण्टे से तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है इससे  सड़कें जहां ताल तलैया बन गयी है, तेज रफ्तार हवाओं के चलने से बड़ी संख्या में पेड़ सड़कों पर गिर गये है जिससे कि सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है। पेड़ों के सड़कों पर गिरने से जाम लग गया है इससे लोगों को आने - जाने में भारी परेशानी हो रही है।

Untitled design (14)

चक्रवर्ती तूफान की वजह से जहां पिछले 11 घंटे से प्रयागराज में लगातार बारिश हो रही है वही तेज हवाओं की वजह से जगह-जगह पर पेड़ उखड़ कर सड़क को जाम कर दिया है। सुबह सवेरे से ही प्रशासनिक अधिकारी जगह-जगह पर पेड़ों की सफाई करवा रहे हैं ताकि किसी प्रकार का जाम या अवरोध सड़कों पर ना हो सके।

Untitled design (16)

शहर की बात करें तो शहर के सभी प्रमुख सड़कें एमजी मार्ग, एसपी मार्ग, नवाब युसुफ रोड, कमला नेहरू रोड, जीटी रोड, जार्जटाउन, टैगोर टाउन, विवि मार्ग, स्टेनली रोड, राजापुर मार्ग सहित लगभग सभी सड़कों पर पानी भरा हुआ है। 

Untitled design (15)

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 11 घंटे में से हो रही बारिश से प्रयागराज क्षेत्र में 110 मिली मीटर बारिश रिकार्ड किया गया है, वहीं अगले 24 घंटे में 240 से 260 मिली मीटर बरसात होने की आशंका जताई जा रही है।

Untitled design (17)

इस पूरे चक्रवात का केंद्र प्रयागराज मंडल के विंध्य श्रेणी क्षेत्र के आसपास का केंद्र होने की वजह से सबसे अधिक बारिश से नुकसान प्रयागराज, विंध्याचल, मिर्जापुर, चित्रकूट और भदोही जिले को होने की आशंका भी जताई जा रही है।

ये भी पढ़े : गंगा, यमुना पहुंची बड़े हनुमान जी के द्वार! तेजी से बढ़ रहा संगम क्षेत्र में जलस्तर, NDRF-SDRF तैनाती

संबंधित समाचार