बरेली : सिगरेट और गुटखे से भरे ट्रक कागजों में दौड़ाकर की करोड़ों की कर चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शेल कम्पनी बनाकर बोगस बिलिंग के जरिये हो रही थी जीएसटी की चोरी

बरेली, अमृत विचार। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के दो कारोबारियों ने शेल कम्पनी बनाकर सिगरेट और गुटखे से भरे ट्रक कागजों पर ही दौड़ाते रहे। फर्जी बिलिंग और इनवाइस बनाकर करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी की। राज्य कर विभाग के विशेष अनुसंधान शाखा रेंज के वरिष्ठ सहायक उपायुक्त ने शातिरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना क्षेत्र के शिवगंगा कालोनी निवासी युगांश बिसारिया और नई बस्ती प्रेमनगर निवासी गौरव अग्रवाल की फर्म मैसर्स शिवांश एफएमसीजी की जांच राज्य कर विभाग की विशेष अनुसंधान शाखा ने की। जांच में पाया कि 12 जुलाई को दिल्ली की फर्म बालाजी ट्रेडिंग से ई - वे बिल और इनवाइस का प्रयोग करते हुए 6.31 करोड़ की सिगरेट खरीद दिखाई गई। 13 जुलाई को फर्म शक्ति इंटरप्राइजेज को ई-वे बिल और इनवाइस के जरिये 94.82 लाख रुपये का रजनीगंधा गुटखा बेचना दिखाया गया। विशेष अनुसंधान टीम ने जांच की तो पता चला कि फर्म से माल भरे ट्रक केवल कागजों पर दौड़ाए जा रहे थे। विभाग के उड़नदस्ते ने जब एक वाहन को लुहरली टोल पर रोका तो वह खाली निकला, जबकि युगांश की फर्म मैसर्स शिवांश ने उस वाहन से रजनीगंधा का परिवहन करने का जिक्र अपने बिल में किया था। वाहन के ड्राइवर ने उड़नदस्ते को बताया कि मालिक के कहने पर वह खाली गाड़ी बरेली और दिल्ली के बीच दौड़ा रहा था। गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद सहायक उपायुक्त ने युगांश बिसारिया और गौरव अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

बोगस फर्म से कागजों पर खरीदी 6 करोड़ की सिगरेट
युगांश बिसारिया और गौरव अग्रवाल ने शिवांश एफएमसीजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी शेल कम्पनी बनाकर कागजों पर फर्जी खरीद दिखाई। फर्जी बिल और इनवाइस के जरिये 41827691 रुपये की जीएसटी चोरी की। जांच के दौरान सामने आया कि युगांश के घर में बडे़ स्तर पर व्यावसायिक गतिविधियां हो रही थीं। जब अनुसंधान टीम ने छापा मारा तो वहां कागजों पर दिखाई की गई छह करोड़ 31 लाख की सिगरेट खरीद की पोल खुल गई। मौके पर एक भी सिगरेट नहीं मिली। जांच में सामने आया कि शेल कम्पनी बनाकर केवल कागजों पर माल से भरे वाहन दौड़ाए गए। बोगस आईटीसी और बोगस बिलिंग के जरिये जीएसटी विभाग को चूना लगाया गया और बड़ी कर चोरी की गई।

ये भी पढ़ें - बरेली : स्कूल बस से कुचलकर हेल्पर की मौत, परिजनों ने जताई साजिश की आशंका

संबंधित समाचार