प्रयागराज में अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यात्रियों का किया अभिनंदन
अमृत विचार, प्रयागराज : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को देश को समर्पित चार अमृत भारत एक्सप्रेस में से एक राजेंद्र नगर पटना से दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस के प्रथम आगमन पर सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने अधिकारियों के साथ ट्रेन का स्वागत किया और ट्रेन में सवार यात्रियों का अभिनंदन किया।
आधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन : अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन एलएचबी कोच, एलईडी लाइट्स, मोबाइल चार्जिंग और बायो-टॉयलेट्स जैसी आधुनिक सुविधाओं से लैस है। यह ट्रेन राजेंद्र नगर पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी और प्रयागराज के यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा होगी।
मंत्री नन्दी का बयान : मंत्री नन्दी ने कहा कि अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ कनेक्टिविटी के नए अध्याय की शुरुआत है, जो प्रधानमंत्री के विजन और उनके देश की जनता की प्रगति व सुविधा के प्रति समर्पण का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन देश के आम जन को समर्पित है, जो रोज अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए भारतीय रेलवे पर भरोसा करते हैं।
कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारी : इस अवसर पर डीआरएम रजनीश अग्रवाल, सीनियर डीसीएम अतुल यादव एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। मंत्री नन्दी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया।
यह भी पढ़ें:- पीडीए के रिक्त 764 फ्लैटों के सापेक्ष आए 152 आवेदन
