बाराबंकी : 11 साल पुराना 5.23 लाख का लोन नहीं चुकाया, खेत में लगाई लाल झंडी
बाराबंकी, अमृत विचार : बेलहरा में आर्यावर्त ग्रामीण बैंक ने दो किसानों की कृषि भूमि कुर्क कर ली है। यह कार्रवाई लोन न चुकाने के कारण की गई है। बैंक के शाखा प्रबंधक वीर बहादुर विक्रम ने बताया कि 2014 में बेचन को 4.08 लाख और उनके पुत्र ब्रजेश को 1.15 लाख रुपए का ऋण दिया गया था।
बैंक ने कई बार नोटिस भेजा, लेकिन पिता-पुत्र ने ब्याज सहित लोन नहीं चुकाया। बैंक ने तहसील प्रशासन को रिपोर्ट भेजी। तहसील ने आरसी जारी कर नोटिस दी। उपजिलाधिकारी फतेहपुर के निर्देश पर तहसील के कर्मचारी, संग्रह अमीन और लेखपाल की मौजूदगी में शाखा प्रबंधक ने भूमि को कुर्क किया। खेत में लगी फसल पर लाल झंडी लगा दी गई। कार्रवाई के दौरान अमीन शिव मिलन, मनोज सिंह, सहायक प्रबंधक शैलेंद्र कुमार और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। इस कार्रवाई से अन्य बकायादारों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में अमृत भारत एक्सप्रेस का भव्य स्वागत : कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने यात्रियों का किया अभिनंदन
