प्रयागराज में दरोगा रिश्वत लेते गिरफ्तार : एफआईआर से नाम हटाने के एवज में मांगे थे 25 हजार रुपये

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रयागराज, अमृत विचार : प्रयागराज की एंटी करप्शन टीम ने करछना थाने के दरोगा अभिनव सिंह को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। दरोगा पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता का नाम मुकदमे से निकालने के एवज में 25 हजार रुपये मांगे थे।

शिकायत और गिरफ्तारी : शिकायतकर्ता रवि सिंह ने दरोगा के रिश्वत मांगने की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। टीम ने जाल बिछाकर देवरी खुर्द स्थित शिकायतकर्ता के भट्टे के पास से दरोगा अभिनव सिंह को गिरफ्तार किया। दरोगा को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते सरकारी गवाहों के समक्ष ट्रैप टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

आगे की कार्रवाई : थाना औद्योगिक क्षेत्र में एंटी करप्शन टीम ने दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। दरोगा अभिनव सिंह यादव बलिया जिले के सहतवार थाना क्षेत्र के रजौली गांव के निवासी हैं। एंटी करप्शन टीम आगे की कार्रवाई के लिए दरोगा को अपने साथ लेकर चली गई है।

यह भी पढ़ें:- बाराबंकी : 11 साल पुराना 5.23 लाख का लोन नहीं चुकाया, खेत में लगाई लाल झंडी

संबंधित समाचार