बहराइच में दर्दनाक हादसा: हाइड्रा वाहन ने 5 साल के मासूम को कुचला, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बहराइच, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ है। गुरुनानक चौक के पास एक निजी अस्पताल के सामने हाइड्रा वाहन ने सड़क पार कर रहे 5 साल के मासूम बच्चे को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

हादसे की जानकारी: पुलिस ने बताया कि बच्चे का नाम आजम था और वह अपने माता-पिता के साथ अस्पताल में इलाज कराने आया था। अस्पताल से बाहर निकलने के बाद आजम ने सड़क पार करने की कोशिश की, तभी तेज रफ्तार हाइड्रा वाहन ने उसे रौंद दिया। घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि, जब तक राहगीर आरोपित चालक को पकड़ पाते वह घटनास्थल से वाहन लेकर भाग निकला। फिलहाल, बच्चे के माता-पिता से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा:  हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वाहन बच्चे को रौंदते हुए स्पष्ट दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है।

पुलिस की कार्रवाई:  पुलिस ने बताया कि आरोपित चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है। बताया कि आगे की जांच जारी है और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। 

यह भी पढ़ें:- छह दोषियों को उम्रकैद : बिजली का तार हटाने को लेकर घर में घुसकर पिता-पुत्र की गोली मारकर की थी हत्या

संबंधित समाचार