संभल: दो कांवड़ियों की हरिद्वार में सड़क हादसे में मौत
संभल/बबराला। संभल जनपद के गुन्नौर तहसील इलाके से कांवड़ लेने गये दो युवकों की हरिद्वार के चंडी पुल के पास सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा शुक्रवार रात उस वक्त हुआ, जबकि युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव शाहजहांनाबाद निवासी भगवान स्वरूप के 26 वर्षीय बेटे सुरेश व थाना कैलादेवी के गांव चकरपुर निवासी सोमपाल के 30 वर्षीय बेटे अरविंद के बीच पारिवारिक दोस्ती थी। अरविंद ने सुरेश को कांवड़ यात्रा पर साथ चलने का प्रस्ताव दिया था। शुक्रवार दोपहर सुरेश अरविंद को लेने के लिए चकरपुर पहुंचा। जहां से दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर कांवड़ लाने हरिद्वार के लिए रवाना हुए। रात में जब सुरेश व अरविंद बाइक पर सवार होकर हरिद्वार के चंडी पुल क्षेत्र में पहुंचे तो अचानक अनियंत्रित होकर बाइक फिसल गई।
दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। जैसे ही यह दुखद समाचार दोनों गांवों में पहुंचा, परिजन तत्काल हरिद्वार के लिए रवाना हो गए।
