बाराबंकी: छोटी बहू ने किया झगड़ा तो सास ने बड़ी के नाम की जमीन, उपनिबंधक कार्यालय में हुआ जमकर हंगामा
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को उपनिबंधक कार्यालय में जमकर हंगामा हुआ। जेठानी के नाम जमीन लिखाने की खबर सुनकर पहुंची देवरानी ने सास से जमकर झगड़ा व हाथापाई की। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया, हालांकि क्रुद्ध सास ने बड़ी बहू के नाम जमीन दर्ज करा दी।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजापुर की रहने वाली पार्वती पत्नी स्वर्गीय छोटेलाल शनिवार को अपनी बड़ी बहू रामादेवी पत्नी रामसिंह के नाम करीब पौने दो बीघे भूमि का बैनामा कराने सिरौली गौसपुर उपनिबंधक कार्यालय पहुंची थीं। इसकी भनक लगते ही छोटी बहू केसाना पत्नी स्वर्गीय अमरेश कुमार अपनी ननद के साथ वहां पहुंच गई और बैनामा का विरोध करते हुए झगड़ा शुरू कर दिया।
कार्यालय में हंगामा बढ़ गया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। यह देख रजिस्ट्रार ने तत्काल उपजिलाधिकारी प्रीति सिंह को सूचना दी, जिनके निर्देश पर बदोसरांय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।
प्रभारी उपनिबंधक अनिल वर्मा ने बताया कि एक महिला अपनी बड़ी बहू के नाम बैनामा कराने आई थी, जिसका छोटी बहू द्वारा विरोध किया गया। पुलिस की मौजूदगी में मामला शांत हुआ और अंततः सास ने अपनी मर्जी से बड़ी बहू के नाम भूमि का दानपत्र बैनामा कर दिया। इस घटना के चलते रजिस्ट्री कार्यालय में काफी देर तक कार्य प्रभावित रहा, लेकिन बाद में व्यवस्था सामान्य हो गई।
