कानपुर: क्यूआर कोड के लिए ई-रिक्शा चालकों का हंगामा, नगर निगम में बड़ी संख्या में पहुंचे चालक
एक दिन में 60 क्यूआर बांट रहा निगम, अपर नगर आयुक्त व पुलिस ने पहुंच शांत कराया
कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम स्थित नागरिक सुविधा केंद्र में शनिवार को क्यूआर कोड के लिए ई-रिक्शा चालकों ने हंगामा किया। जरूरत से ज्यादा पहुंचे चालकों ने क्यू आर कोड के लिए नारेबाजी की। हंगामा बढ़ा तो अपर नगर आयुक्त समेत स्वरूप नगर थाने की पुलिस पहुंची और लोगों को टोकन बांटकर शांत कराया।
शहर में इन दोनों ई-रिक्शा चालकों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। इसके बाद उनको एक क्यूआर कोड वाला स्टीकर में रूट लिखा हुआ मिलेगा। जिससे वह निर्धारित रोड पर रिक्शा का संचालन कर सकेंगे। रोजाना नगर निगम मुख्यालय पर बड़ी संख्या में ई-रिक्शा चालक क्यूआर कोड के लिए पहुंचते हैं। शनिवार को भी बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्रेशन कराने पहुंचे थे, कि अचानक हंगामा शुरू कर दिया।
हंगामें की सूचना पर अपर नगर आयुक्त प्रथम मो. आवेश और क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके वहां मौजूद लोगों को टोकन दे दिया गया। अपर नगर आयुक्त मो. आवेश खान ने बताया है कि ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन करने को लोग यहां पहुंचते हैं। आज संख्या ज्यादा हो जाने के चलते कुछ दिक्कतें आई थी।
सभी को शांत करा कर समस्या का समाधान कर दिया गया है। रजिस्ट्रेशन कराने आए लोगों को टोकन व डेट लिखकर दे दी गई है। रोजाना 60 लोगों को रजिस्ट्रेशन होगा और क्यूआर कोड बांटा जाएगा। हंगामें की सूचना पर बाद में महापौर प्रमिला पांडेय भी पहुंची और लोगों को शांत कराया।
