Bareilly: BDA का फर्जी नक्शा दिखाकर चार करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। बीडीए का फर्जी नक्शा दिखाकर लोगों को बीडीए के भूखंड दिलाने का झांसा देकर चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने वाले को आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन लखनऊ ने बरेली से गिरफ्तार कर लिया। टीम उसे लखनऊ लेकर गई।
खुर्रम गौटिया निवासी दिलीप कुमार कृष्णा आवासीय समिति का संचालक था। दिलीप ने बीडीए का फर्जी नक्शा दिखाकर लोगों को भूखंड देने के नाम पर चार करोड़ से अधिक की ठगी की। इसके बाद फरार हो गया था। इस मामले में प्रेमनगर थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हुए थे। सन 2010 में शासन के आदेश पर इन मुकदमों की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन को ट्रांसफर कर दी गई।
न्यायालय ने दिलीप का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। अनुसंधान संगठन लगातार उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में थी। संगठन को दिलीप के बरेली में होने की सूचना मिली। दिलीप को गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया है, वहां पर उससे पूछताछ की जाएगी।
