शाहजहांपुर: जिले में 67 अवैध स्कूल बंद, दोबारा खोलने पर 1 लाख रुपये जुर्माना

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने और अवैध रूप से चल रहे विद्यालयों पर अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए जिले के 67 अवैध स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। डीएम ने चेतावनी दी है कि यदि इनमें से कोई भी स्कूल दोबारा संचालन करता पाया गया तो उस पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

यह कार्रवाई एडीएम अरविंद कुमार की छापेमारी के बाद तेज हुई, जिसमें कई ऐसे स्कूलों का खुलासा हुआ जहां पढ़ाने वाले शिक्षक अयोग्य पाए गए। कहीं इंटर पास युवक शिक्षा दे रहे थे तो कहीं स्कूल का नाम तक पंजीकृत नहीं था। इस गंभीर प्रकरण को डीएम ने अत्यंत संजीदगी से लेते हुए सभी ऐसे विद्यालयों को तत्काल बंद करने के निर्देश दिए। प्रशासन की जांच में सामने आया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूल संचालित हो रहे थे। इनमें निगोही में 7, मिर्जापुर में 6, भावलखेड़ा में 3, मदनापुर में 5, कटरा खुदागंज में 4, बंडा में 2, सिंधौली में 4, अल्हागंज में 13, कलान में 2, कांट में 6, जैतीपुर में 1, ददरौल में 2, खुटार में 3 और पुवायां में 9 स्कूल शामिल हैं। सभी 67 अवैध स्कूलों को प्रशासन द्वारा तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया गया है। 

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इन स्कूलों की नियमित निगरानी की जाए और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा। गौरतलब है कि डीएम ने इससे पहले अवैध अस्पतालों पर भी कार्रवाई के संकेत दिए थे, हालांकि स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। इस कार्रवाई से जिले के शिक्षा तंत्र में हड़कंप मच गया है और प्रशासन ने साफ संदेश दे दिया है कि अब बिना मान्यता के चल रहे संस्थानों पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जाएगा।

संबंधित समाचार