कपिल शर्मा के शो में परिणीति चोपड़ा की सास की बिगड़ी तबीयत, रुकी शूटिंग... करवाया गया अस्पताल में भर्ती 

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा हाल ही में अपने पति राघव चड्ढा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनकी सास भी उनके साथ मौजूद थीं। लेकिन शूटिंग के बीच एक हैरान करने वाली घटना घटी, जब राघव की मां की अचानक तबीयत खराब हो गई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा। 

शूटिंग के दौरान हुआ हादसा

सोशल मीडिया पेज SCREEN की एक पोस्ट के अनुसार, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहली बार कपिल शर्मा के लोकप्रिय शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में एक साथ नजर आए। शूटिंग के दौरान अचानक राघव की मां की तबीयत बिगड़ गई, जिसके कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इस घटना के चलते शो की शूटिंग को बीच में ही रोकना पड़ा। खबरों की मानें तो इस एपिसोड को अब दोबारा शूट किया जाएगा।

'सन ऑफ सरदार 2' की टीम ने जीता दिल

इससे पहले, कपिल के शो में 'सन ऑफ सरदार 2' की पूरी स्टार कास्ट ने हिस्सा लिया था। इस एपिसोड में सभी ने खूब हंसी-मजाक किया और दर्शकों का मनोरंजन किया। यह एपिसोड 19 जुलाई 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुआ और दर्शकों ने इसे खूब सराहा। शो में अजय देवगन ने अपनी जिंदगी से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कपिल शर्मा की व्यस्तता और शो का जलवा

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन में कपिल शर्मा के साथ कीकू शारदा, सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, अर्चना पूरन सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। यह शो हर शनिवार रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है। इसके अलावा, कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

यह घटना न केवल शो के प्रशंसकों के लिए चौंकाने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि अप्रत्याशित परिस्थितियां किसी भी समय सामने आ सकती हैं। राघव की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है।

यह भी पढ़ेः 'डॉन' के डायरेक्टर चंद्र बरोट का निधन, 86 वर्ष की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

संबंधित समाचार