बदायूं: अवैध डोडा छिलका के साथ तस्करी के तीन आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। सस्ते दाम पर खरीदकर ज्यादा कीमत पर अवैध डोडा छिलका बेचने के तीन आरोपियों को अलापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से लगभग दो लाख रुपये का 20.843 किग्रा अवैध डोडा छिलका, तीन फोन भी बरामद हुए। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा है। प्रेसवार्ता के एसपी सिटी विजेंद्र द्विवेदी और सीओ दातागंज केके तिवारी ने खुलासा किया।

सूचना मिलने पर अलापुर के थाना प्रभारी उयदवीर सिंह पुलिस बल के साथ जगत बाइपास मोड़ पर पहुंचे। जहां तीन लोगों को रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तीनों को दौड़ाकर कच्ची चकरोड पर पकड़ लिया। जिनके पास से अवैध डाडा छिलका बरामद हुआ। आरोपियों ने अपना नाम थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव मनकापुर कौर निवासी कबीर पुत्र पप्पू, आदिल अंसारी और अमन अंसारी बताया। डोडा छिलका के बारे में पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह तीनों राह चलते व्यक्ति से डोडा छिलका खरीदकर लाए हैं।

जिसके बारे में वह कुछ नहीं जानते। वह डोडा छिलका महंगे दाम पर बेचने के प्रयास में थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज करके जेल भेजा। गिरफ्तारी करने वालों में थाना प्रभारी के साथ सर्विलांस व एसओजी प्रभारी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, हेड कांस्टेबिल रनवीर सिंह व चंद्र प्रकाश, कांस्टेबिल हरेंद्र कसाना व वीरसेन रहे।

संबंधित समाचार