बदायूं: गंगा जल लेने जा रहे दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

उसावां, अमृत विचार। कस्बा उसावां के वार्ड एक निवासी दो कांवड़िया गंगा जल लेने हरिद्वार जा रहे थे। बिजनौर में सड़क हादसा हो गया और दोनों कांवड़ियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजन बिजनौर रवाना हो गए। 

उसावां थाना क्षेत्र के कस्बा के वार्ड एक निवासी अंकित शर्मा (30) पुत्र श्यामबाबू शर्मा और रंजीत सिंह (25) पुत्र नेकराम सिंह ने गंगा स्नान करने और गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जाने का प्लान बनाया था। वह दोनों एक बाइक से शनिवार हरिद्वार के लिए निकले थे। बिजनौर जिले के थाना मंडावली क्षेत्र के गांव भागवाला क्षेत्र में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों की सूचना पर मंडावली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने मृतकों की पहचान की। रविवार सुबह लगभग चार बजे पुलिस ने उनके परिजनों को फोन करके सूचना दी। परिजनों में चीत्कार मच गया। परिजन सुबह पांच बजे बिजनौर रवाना हो गए। देर रात शव कस्बा पहुंचेंगे। परिजनों के अनुसार दोनों मृतकों की दो-दो बेटियां हैं।

संबंधित समाचार