गोंडा: 11 हजार लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत, परिवार में मचा कोहराम
दुर्जनपुर घाट/गोंडा, अमृत विचार। वजीरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसिया गांव में 11000 लाइन के स्टे तार की चपेट में आने से दो सगे भाइयों समेत तीन युवाओं की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना में बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है। इस वीभत्स घटना से चारों तरफ कोहराम मच गया। मौके पर तरबगंज व वजीरगंज थाने की पुलिस मौके पर डटी है।
बताते चलें कि नवाबगंज विद्युत केंद्र से दुर्जनपुर घाट क्षेत्र तक कई जगह सप्लाई के तार काफी जर्जर हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कई बार की परंतु पावर कार्पोरेशन के अधिकारी अनसुना करते रहे। परिणामत: परसिया निवासी अंजनी तिवारी के खेत में सोमवार की शाम खेत की जुताई करते समय यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि अंजनी तिवारी के खेत में 11000 लाइन का खंभा लगा है, जिसका स्टे तार नीचे लटक रहा था। खेत की जुताई करते समय अचानक शिवम तिवारी (17) लाइन की चपेट में आ गया, जिसे बचाने के लिए उसका भाई सत्यनारायण तिवारी(19) पुत्र अंजनी तिवारी तथा दोस्त रवि पांडेय पुत्र रमेश पांडेय निवासी नयपुर दौड़े तो वे दोनों भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह जल गए। करंट का प्रवाह इतना तेज था कि युवकों के हाथ तक कटकर अलग हो गए।
इस घटना में मौके पर ही तीनों की मृत्यु हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। वजीरगंज तथा तरबगंज थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया बुझाया। देर शाम तक शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी।
