प्रतापगढ़: कोतवाली के पास रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर दो सगे भाइयों को दंबगों ने दिनदहाड़े मारी गोली, मची भगदड़
पट्टी में दिनदहाड़े हुई वारदात से मचा हड़कंप,कहासुनी के बाद हुई वारदात
प्रतापगढ़ अमृत विचार : पट्टी कोतवाली के करीब स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के सामने सोमवार दोपहर करीब सवा एक बजे दो पक्षों में कहासुनी के बाद एक पक्ष ने पिस्टल निकालकर फायरिंग कर दी। जिसमें बैनामा करवाने वाले के दो रिश्तेदार ( सगे भाइयों) के साथ एक राहगीर को गोली लगी। दिनदहाड़े गोली चलाने के बाद आरोपी बैनामा करने वाले को उठाकर लेकर चले गए।
कोतवाली के पास दिनदहाड़े हुई वारदात से वहां भगदड़ मच गई। व्यापारी अपनी दुकान बंद करके भागने लगे। सूचना पर कोतवाल पंकज राय मयफोर्स मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों रेफर कर दिया गया। तीसरे घायल राहगीर को भी पैर में गोली लगी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए दहशत में वह भाग गया।
पट्टी के अकारीपुर निवासी बृजेश तिवारी नारंगपुर में डेढ़ बिस्वा प्लाट का बैनामा जमीन मालिक जगन्नाथ विश्वकर्मा निवासी औराईन से लेने के लिए सोमवार को रजिस्ट्री आफिस आए थे। इस दौरान इनके साथ सुल्तानपुर जनपद के चांदा थाना के बैती गांव निवासी रिश्तेदार आदित्य मिश्र व उनके भाई अरुण मिश्र के साथ अन्य लोग भी सहयोगी के रूप में आए हुए थे। बैनामा लेखन का कार्य चल रहा था। इस दौरान दोपहर करीब सवा एक बजे कुछ लोग रजिस्ट्री ऑफिस के सामने पहुंचे और बैनामा लेने वालों से विवाद करने लगे।

दोनों पक्षों में कहा सुनी होने लगी। इस दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने पिस्टल से गोली चला दी। इससे बैनामा लेने वालों के रिश्तेदार चांदा निवासी आदित्य मिश्र और अरुण मिश्र को गोली लग गई। वहां मौजूद एक राहगीर के भी पैर में गोली लग गई। सूचना मिलने पर कोतवाली फोर्स के साथ सीओ मनोज कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे। जहां पर दोनों के प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद भी सीएचसी पट्टी पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। इस संबंध में सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
एसपी से मांगी थी सुरक्षा,नहीं पहुंची पुलिस
जमीन को लेकर जमीन लिखाने वालों को विवाद की आशंका पहले से थी। शनिवार को यह लोग जमीन लिखाने आए थे। आरोप है इन्हें विवाद के चलते वापस कर दिया गया था। इसके बाद यह लोग एसपी डा. अनिल कुमार से मिलकर जमीन लिखाने के दौरान सुरक्षा बलों की मांग की थी। जिस पर एसपी ने इन्हें भरोसा देकर कोतवाली पट्टी भेज दिया था। सोमवार को इनके द्वारा जमीन बैनामा के पूर्व कोतवाली पट्टी सूचना दी गई थी। लेकिन फोर्स नहीं पहुंची और घटना हो गई।
सनसनीखेज वारदात का वीडियो वायरल
रजिस्ट्री ऑफिस के सामने गोली मारने की वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। सनसनीखेज वारदात का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की किरकिरी हो रही है।
आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसपी
पट्टी में रजिस्ट्री ऑफिस के सामने दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद एसपी डा.अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने अस्पताल में घायलों का हाल जाना। कहा कि आरोपियों की तलाश की जा रही है, सख़्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिस हमलावरों के करीबियों को हिरासत में लेकर कुछ वाहनों को कब्जे में लिया है।
यह भी पढ़ें:- यूपी में ऑपरेशन कन्विक्शन: 15 हजार से अधिक अपराधियों को सजा
