केजीएमयू के नर्सिंग ऑफिसर से ठगी, फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने फर्जीवाड़ा कर ठगे 9.20 लाख
लखनऊ, अमृत विचार । कृष्णानगर के ओशोनगर कनौसी निवासी सुमनलता से बजाज फाइनेंस कंपनी के एजेंट ने 9.20 लाख रुपये ठग लिये। पीड़िता ने फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ओशोनगर कनौसी निवासी सुमनलता के मुताबिक वह 2022 से केजीएमयू में नर्सिंग आफिसर के पद पर तैनात हैं। 2023 में मकान खरीदने के लिए पांच लाख रुपये की जरूरत थी। उन्होंने परिचित के कहने पर एजेंट अनुराग सिंह से संपर्क किया। अनुराग बजाज फाइनेंस में काम करते थे। अनुराग ने अपने वरिष्ठ सहयोग नीरज कुमार सिंह से मुलाकात कराई।
बिना जानकारी के करा दिया 10 लाख का लोन
नीरज ने लोन दिलाने के लिए जरूरी दस्तावेज मांगे। आवेदन के बाद नीरज ने फर्जीवाड़ा कर बिना किसी सहमति के ही पांच की जगह 10 लाख रुपये का लोन करा दिया। इसकी जानकारी तब हुई जब रकम उनके खाते में गई। इस पर उन्होंने नीरज से पांच लाख रुपये जरूरत से अधिक होने की बात कही। साथ ही इस रकम को वापस करने का प्रस्ताव दिया। इस पर नीरज ने 21 फरवरी 2023 को मुजफ्फरपुर के एक खाते में चार लाख रुपये भिजवा दिये। इसके बाद 23 फरवरी को 60, 1 अगस्त को 20, 2 अगस्त को 20, 5 सितंबर को 2.25 लाख और 26 सितंबर को 1.75 लाख रुपये उसी खाते में ट्रांसफर करा दिये। करीब नौ लाख रुपये फर्जी तरीके से उसने इन खातों में ट्रांसफर कराये। इसके बाद अप्रैल 2023 से वह हर माह 12686 रुपये ईएमआई भर रही है।
10.14 लाख का लोन बकाया
इसी बीच नीरज ने कहा कि आपका लोन खत्म हो रहा है 20 हजार रुपये बचा है। जिसके लिए उज्जीवन स्माल फाइनेंस बैंक के खाते में 20 हजार रुपये ट्रांसफर कराये गये। इसके बाद भी लोन खत्म नहीं हुआ। नीरज से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह टालमटोल करते रहे। कंपनी के गोमतीनगर शाखा में जाकर पता किया तो जानकारी हुई कि अभी उनको 10,14,904 रुपये का भुगतान करना है। पीड़िता ने इस मामले में कृष्णानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
