गौतम बुद्ध पार्क में शुरू हुआ 'द मानसून कार्निवाल', जानें कौन-कौन सी सुविधाओं का उठा सकते हैं लुफ्त

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्रगति इवेंट, लखनऊ विकास प्राधिकरण और जेटेक की ओर से राजधानी के गौतम बुद्ध पार्क में 21 जुलाई से द मानसून कार्निवाल शुरू हुआ। यह 17 अगस्त तक चलेगा। द मानसून कार्निवाल की शुरुआत प्रगति इवेंट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष एनबी सिंह, जेटेक के अधिकारी अभिषेक, अनुराग और समीर की मौजूदगी में वैदिक मंत्रों, गणेश की आराधना तथा शिव की स्तुति के साथ हुई।

गौतम बुद्ध पार्क में द मानसून कार्निवल का विशेष आकर्षण झूलो संग मस्ती, खाने पीने के लिए फूड स्टॉल, पार्क में बोटिंग सहित बच्चों के मनोरंजन और खेल के लिए बहुत कुछ उपलब्ध है। फर्नीचर व क्राकरी आदि जरूरत के सामान मिलेंगे।

प्रगति इवेंट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध पार्क में हमारे पारंपरिक खेल जैसे गुल्ली डंडा, कंचा, कबड्डी, खो-खो, कलाकृतियों के माध्यम से पुनः जीवित करने का प्रयास किया गया है। प्रगति इवेंट का भी उद्देश्य पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विलुप्त होती लोक कला, लोक संस्कृति और परंपरागत विरासत को बचाने का प्रयास रहता है।

सांस्कृतिक संध्या में नृत्य मंथन स्कूल की निदेशक अंकित बाजपेई के निर्देशन में शिवांगी, आराध्या, आस्था द्वारा गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ। देश भक्ति गीतों को अनन्या, राजविका, ईशानी, देवांशी द्वारा चक दे इंडिया..., सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी..., ओ रे पिया... पर अच्छे अंदाज में नृत्य प्रस्तुत किया। शिवांगी और आराध्या ने कथक नृत्य, गार्गी द्विवेदी और आराध्या वर्मा के एकल नृत्य को खूब सराहा गया।

यह भी पढ़ेः धर्मांतरण के खिलाफ विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने ठोस कदम, शुरू की 24×7 हेल्पलाइन सेवा

संबंधित समाचार