आगरा धर्मांतरण केस: मास्टर माइंड अब्दुल रहमान को 10 दिन की पुलिस रिमांड, सामने आ सकते हैं कई राज
लखनऊ, अमृत विचार। आगरा धर्मांतरण गिरोह का मास्टर माइंड और सगी बहनों को इस्लाम कुबूल कराने वाले अब्दुल रहमान को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। सीजेएम कोर्ट से पुलिस ने अब्दुल की दस दिन की कस्टडी रिमांड की मांग की। जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। आगरा पुलिस ने उसे सोमवार को दिल्ली के मुस्तफाबाद से गिरफ्तार किया था। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उससे एक अगस्त तक पूछताछ करेगी।
आगरा की सगी बहनों के धर्मांतरण कराने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान गोवा की आयशा को विदेशों से फंडिंग कराता था। अब्दुल रहमान ही सामूहिक धर्मांतरण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे मौलाना कलीम सिद्दीकी के गिरोह को संचालित कर रहा था। पुलिस को उसके घर से रोहतक की एक युवती भी मिली थी। उसका भी धर्मांतरण कराने की तैयारी थी।
अब्दुल के घर के अंदर मुस्लिम साहित्य के साथ धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने वाली पुस्तकें भी मिली हैं। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां उससे लगातार दस दिन तक पूछताछ कर गिरोह के नेटवर्क के साथ ही फंडिंग कहां से कितनी हुई। गिरोह द्वारा कितने बैंक खाते संचालित होते है। उसके गिरोह का कनेक्शन किन सफेदपोश लोगों से हैं? इसके बारे में पता लगाएगी।
