संभल : हक को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उठाई आवाज
5 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ी रैली करेंगी आंगनबाड़ी: शशिवाला
संभल, अमृत विचार। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिका वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में आईसीडीएस बचाओ, आंगनबाड़ी बचाओ सम्मेलन में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपने हक को लेकर आवाज बुलंद की।
मुख्य वक्ता संगठन की प्रदेश अध्यक्ष शशिबाला ने कहा कि एकीकृत बाल विकास सेवा योजना को शुरू हुए 50वां वर्ष चल रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री साल भर काम करती हैं लेकन उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया गया। वह फंड, पेंशन और वेतन का अधिकार नहीं पा सकीं। उपेक्षा से नाराज होकर संगठन इस साल को आईसीडीएस बचाओ, आंगनबाड़ी बचाओ वर्ष के रूप में मना रहा है। इस अभियान का समापन 5 अक्टूबर को लखनऊ में एक बड़ी रैली के साथ किया जाएगा। संगठन की जिला अध्यक्ष विनीत शर्मा ने कहा कि संभल यूनिट ने हमेशा आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। अंत में 21 सदस्य जिला कमेटी चुनी गई जिसमें विनीत शर्मा जिला अध्यक्ष, राजेश कुमारी मौर्या, रोली शर्मा जय श्री, राजकुमारी उपाध्यक्ष जबकि सचिव स्नेहलता चौधरी को चुना गया। 15 जिला कार्यकारिणी सदस्य चुनी गईं।
ये भी पढ़ें - संभल : सावन माह के दूसरे सोमवार पर कांवड़ियों व श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
