योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई: पीएसी रिक्रूट आरक्षियों की शिकायत पर कमाडेंट और प्लाटून कमांडर निलंबित
लखनऊ। 26वीं बटालियन पीएसी, गोरखपुर में रिक्रूट महिला आरक्षियों द्वारा व्यक्त की गई समस्याओं कों संज्ञान में लेते हुये कमांडेंट आनन्द कुमार एवं प्लाटून कमांडर, आरटीसी प्रभारी संजय राय को उत्तर प्रदेश सरकार ने निलम्बित कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण के निर्देश पर, प्लाटून कमांडर एवं आरटीसी प्रभारी संजय राय को महिला प्रशिक्षुओं की समस्याओं का समय से निराकरण न करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त तथ्यों एवं प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस महानिदेशक द्वारा 26वीं बटालियन पीएसी के कमांडेंट आनन्द कुमार को शिथिल पर्यवेक्षण एवं उत्तरदायित्व निर्वहन में लापरवाही करने का दोषी पाए जाने पर सरकार से निलंबन की संस्तुति की गई थी, जिसके क्रम में शासन द्वारा उन्हें निलंबित कर दिया गया है।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
