लखीमपुर खीरी: जल भरकर गोला जा रहे अज्ञात वाहन की टक्कर से कांवड़ियां की मौत
खमरिया, अमृत विचार। थाना ईसानगर क्षेत्र में गुरुवार को पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर भरेहटा गांव के पास अज्ञात वाहन ने कांवड़िया को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह जालिम नगर पुल से जल भरकर गोला गोकर्णनाथ चढ़ाने जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
थाना फरधान क्षेत्र के गांव कैमा खादर निवासी राकेश (25) पुत्र रामसनेही धौरहरा क्षेत्र के जालिम नगर पुल से सरयू नदी का जल भर कर गोला गोकर्ण नाथ कांवड़ लेकर जा रहा था। पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर थाना ईसानगर क्षेत्र के भरेहटा गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पहुंची ईसानगर पुलिस ने उसे आनन-फानन में सीएचसी खमरिया भेजा, जहां डॉक्टर ने कांवड़िया को मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार वाले भी सीएचसी पहुंचे। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
