तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की तैयारी, लखनऊ से जम्मू, चंडीगढ़, देहरादून तक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव
लखनऊ, अमृत विचार: रेलवे लखनऊ से तीन शहरों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है। लखनऊ से जम्मूतवी के लिए साप्ताहिक, देहरादून के लिए सप्ताह में दो दिन और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन दिन ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बनाया जा रहा है। इसके लिए मौजूदा ट्रेनों की वेटिंग लिस्ट और रास्ते में पड़ने वाले मुरादाबाद, अंबाला, फिरोजपुर और जम्मू रेल मंडलों के साथ फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
रेलवे की आपरेटिंग यूनिट के अधिकारियों ने हाल ही में बैठक कर इस पर मंथन भी किया है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक प्रस्ताव के आधार पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद ही रेक आवंटन के लिए जोनल मुख्यालय को पत्र भेजा जाएगा। जोनल मुख्यालय ही रेल कोच फैक्ट्री से रेक की डिमांड करेगा। माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक रेक का उत्पादन होने के बाद रेलवे को इसका आवंटन होते हुए लखनऊ रेल मंडल को इसे भेज दिया जाएगा।
