लखनऊ स्टेशन पर काम के चलते कई ट्रेनों के मार्ग बदले

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार: उत्तर रेलवे के लखनऊ स्टेशन पर कॉनकोर्स फाउंडेशन के निर्माण कार्य के चलते प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर यातायात एवं पॉवर ब्लॉक दिये जाने के चलते बरेली से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं।

मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि देहरादून से 31 जुलाई से 24 सितम्बर तक चलने वाली 15120 देहरादून-बनारस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप यह गाड़ी लखनऊ आलमबाग़ पश्चिम केबिन एवं लखनऊ स्टेशनों पर नहीं रुकेगी। इस गाड़ी का ठहराव आलमनगर एवं उतरेटिया स्टेशनों पर दिया जायेगा। नई दिल्ली से 1 अगस्त से 25 सितम्बर तक नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली 15128 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग आलमनगर-लखनऊ-उतरेटिया के स्थान पर परिवर्तित मार्ग आलमनगर-ट्रांसपोर्ट नगर-उतरेटिया के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के चलते यह गाड़ी लखनऊ स्टेशन पर नहीं रुकेगी। इस गाड़ी का ठहराव आलमनगर एवं उतरेटिया स्टेशनों पर दिया जायेगा।

संग्रह मौर्य बने मुरादाबाद के नए डीआरएम
रेलवे बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी किए आदेश में संग्रह मौर्य को मुरादाबाद मंडल का नया डीआरएम बनाया गया है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे से संग्रह मौर्य को मुरादाबाद मंडल की जिम्मेदारी दी है। यह नियुक्ति मुरादाबाद मंडल के डीआरएम राजकुमार सिंह की जगह होगी। हालांकि अभी राजकुमार सिंह के नए तैनातीस्थल के आदेश जारी नहीं किए गए हैं। रेल मंत्रालय की इस नियुक्ति से उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में प्रशासनिक संचालन को नई दिशा मिलने की संभावना है। संग्रह मौर्य को रेलवे इंजीनियरिंग सेवा (आईआरएसई) में वर्षों का अनुभव है और वे अपनी सुदृढ़ नेतृत्व क्षमता एवं पारदर्शी कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं।

संबंधित समाचार