बरेली: रुविवि ने IIRF रैंकिंग में किया शानदार प्रदर्शन, देश में किस नंबर पर आए इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी में प्रदेश में 16 वीं और देश में 141 वीं रैंक पाई

बरेली अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने भारतीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (आईआईआरएफ) 2025 में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी श्रेणी में प्रदेश में 16 वां और देश में 141वां स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही व्यवसाय प्रबंधन श्रेणी में विश्वविद्यालय ने प्रदेश में 7 वां स्थान हासिल किया है, जो राज्य के शीर्ष 10 संस्थानों में इसकी गणना कराता है। यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केपी सिंह के नेतृत्व में शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान एवं उद्योग-अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में की गई निरंतर प्रगति को दर्शाती है।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि आईआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालय का दोहरा प्रदर्शन हमारे संस्थान की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुसंधान क्षमता और छात्रों के समग्र विकास पर केंद्रित प्रयासों का परिणाम है। हमारा लक्ष्य राष्ट्र को ऐसे योग्य, नैतिक और नवाचारी पेशेवर प्रदान करना है, जो वैश्विक चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हों।

आईआईआरएफ रैंकिंग शिक्षण, अनुसंधान, प्लेसमेंट, बुनियादी सुविधाओं, उद्योग संबंधों तथा वैश्विक प्रभाव जैसे मानकों पर आधारित होती है। विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संकाय ने तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक कौशल विकास पर विशेष बल दिया है, जबकि व्यवसाय प्रबंधन विभाग ने नेतृत्व क्षमता, उद्यमिता और उद्योग-अनुकूल शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से अपनी पहचान बनाई है।

संबंधित समाचार