प्रयागराज में झमाझम बारिश से तबाही: सड़कें बनीं तालाब, घरों में घुसा पानी, पेड़ गिरने से मचा हड़कंप
प्रयागराज, अमृत विचार : संगम नगरी प्रयागराज में शुक्रवार को दोपहर बाद मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। कई दिनों की चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के बाद लोगों को राहत तो मिली, लेकिन बारिश ने शहर की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी।
सड़कें बनीं तालाब, वाहन चालकों की मुसीबतें बढ़ीं : लगभग एक घंटे की तेज बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। लीडर रोड, कटरा, नुरुल्लाह रोड, रामबाग, अल्लापुर, बैरहना और सिविल लाइंस जैसे पॉश इलाकों में जलजमाव से आवागमन बाधित हो गया। स्टेशन के बाहर का इलाका तो पूरी तरह से तालाब बन गया। गड्ढे पानी में छिप गए, जिससे कई राहगीर फिसलकर घायल भी हो गए। लोगों ने बताया कि कई घरों में कमर तक पानी घुस गया।

पेड़ गिरने से यातायात जाम, कार क्षतिग्रस्त : कटरा और मुट्ठीगंज जैसे निचले इलाकों के हालात बेहद खराब हो गए। घरों में पानी घुसने से लोगों का सामान भीग गया और कई परिवारों को ऊपरी मंजिल पर शरण लेनी पड़ी। तेज हवा के साथ आई बारिश में शहर भर में दर्जनभर पेड़ गिर गए। सिविल लाइंस के पत्थर गिरजाघर के पास एक पेड़ खड़ी कार पर गिर गया जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
तापमान में आई गिरावट, लेकिन राहत अधूरी : थाना सिविल लाइंस, महिला थाना और डीसीपी ऑफिस में भी पानी भर गया। पुलिसकर्मी फाइलें और उपकरण बचाने में जुटे रहे। हालांकि, तेज बारिश के बाद तापमान में 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना हो गया, लेकिन जगह-जगह जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कटरा की रहने वाली पूजा वर्मा का कहना है कि "हर साल यही हाल होता है। थोड़ी सी भी बारिश होती है तो घरों में पानी घुस जाता है। नगर निगम सिर्फ नाम का है। वहीं, राहगीर अंकित यादव का कहना है कि "स्टेशन के बाहर ऐसा लगता है जैसे किसी तालाब से गुजर रहे हैं। पैदल चलना तक मुश्किल है।
यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ में बंदी रक्षकों का प्रदर्शन : जेलर पर उत्पीड़न का आरोप, DM को सौंपा मांग पत्र
