प्रतापगढ़ में बंदी रक्षकों का प्रदर्शन : जेलर पर उत्पीड़न का आरोप, DM को सौंपा मांग पत्र
प्रतापगढ़ अमृत विचार : जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षकों ने शुक्रवार को जिला करागार के गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। जेलर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा। बंदी रक्षकों ने एक स्वर से कहा कि मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जिला कारागार में तैनात बंदी रक्षकों ने जेलर अजय सिंह के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। बंदी रक्षकों ने आरोप लगाया कि जेलर अजय सिंह उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हैं और भद्दी गालियां देते हैं। इतना ही नहीं, बंदी रक्षकों का यह भी आरोप है कि जेलर मां और बहन की गाली देने के साथ ही जाति सूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हैं। बंदी रक्षकों ने बताया कि जेलर अजय सिंह उनके प्रति बहुत ही अपमानजनक व्यवहार करते हैं।
उन्होंने कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आहत होकर बंदी रक्षकों ने जिला कारागार के बाहर प्रदर्शन करने का फैसला किया। बंदी रक्षकों ने मामले में जिलाधिकारी को मांगपत्र सौंपा। बंदी रक्षकों ने जिलाधिकारी से जेलर अजय सिंह को हटाने की मांग की है। बंदी रक्षकों ने कहा कि जब तक जेलर अजय को हटाया नहीं जाएगा, तब तक वह प्रदर्शन जारी रखेंगे। बंदी रक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।
यह भी पढ़ें:- मां थी या बोझ? तीन लोग ई-रिक्शा से लाए, सड़क किनारे छोड़कर भाग गए : इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत
