ट्रेन की पोर्टेबल सीढ़ी बनाकर जिले की बेटी ने किया कमाल, प्रदेश स्तरीय इंस्पायर अवॉर्ड के लिए मॉडल हुआ चयनित
बाराबंकी, अमृत विचार : जिले की होनहार छात्रा मान्या श्रीवास्तव ने नवाचार के क्षेत्र में कमाल करते हुए पोर्टेबल सीढ़ी का मॉडल तैयार किया है, जो इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुआ है। मान्या सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल (गोयल कैंपस) की छात्रा हैं। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, लखनऊ में आयोजित मॉडल प्रदर्शनी में मान्या ने अपनी अनोखी सोच से तैयार मॉडल प्रस्तुत किया।
उन्होंने बताया कि ट्रेन की अपर बर्थ पर चढ़ने में यात्रियों को होने वाली परेशानी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह पोर्टेबल सीढ़ी बनाई है। इस मॉडल में दोनों ओर से फोल्ड होने वाली 12-12 इंच चौड़ी सीढ़ियां हैं, जिन्हें यात्री आवश्यकता अनुसार खोलकर उपयोग कर सकते हैं और फिर आसानी से बंद भी कर सकते हैं। मान्या के इस व्यावहारिक और सरल नवाचार को काफी सराहना मिली है। अब उनका लक्ष्य है कि यह मॉडल आगे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी चयनित हो और उसका व्यावसायिक उपयोग हो सके।
