प्रतापगढ़ : सीमेंट लदी ट्रक की टक्कर से फार्मेसी छात्र समेत दो युवकों की मौत, चालक गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

प्रतापगढ़ अमृत विचार : अंतू थाना क्षेत्र के चिलबिला- मुसाफिरखाना हाईवे पर लोहियानगर बाजार में सीमेंट लदी ट्रक व बाइक की टक्कर हो जाने से बाइक सवार फार्मेसी छात्र समेत दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। करीब घंटे भर बाद युवक की पहचान 23 वर्षीय आदित्य विश्वकर्मा  पुत्र मनोज विश्वकर्मा निवासी पश्चिम गांव अंतू और दूसरे युवक की पहचान पश्चिम गांव निवासी 20 वर्षीय सुरेश वर्मा  पुत्र बडे़ लाल के रूप में हुई। मनोज विश्वकर्मा संडवा चंद्रिका क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गोठवा में अध्यापक है।

उनका बेटा आदित्य रजर्षि रंणजय फार्मेसी कॉलेज अमेठी में बीफार्मा का छात्र था। वह अपने गांव के सुरेश वर्मा के साथ शुक्रवार को अमेठी परीक्षा देने गया था। शाम को बाइक से दोनों घर वापस आ रहे थे, लोहियानगर के पास ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक व  बाइक में टक्कर हो गई। जिससे दोनों युवक ट्रक की चपेट में आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। चालक ट्रक लेकर भाग गया। घटना के बाद मौके पर बाजार के लोगों की भीड़ जुट गई। हादसे की सूचना बाजार के लोगों ने पुलिस को दी।

बाबूगंज चौराहे पर मौजूद पिकेट पुलिस चालक को ट्रक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर एसआई शुभनाथ साहनी मयफोर्स पहुंचे। करीब घंटे भर बाद एक युवक की जेब में मिले परिचयपत्र से आदित्य विश्वकर्मा निवासी पश्चिमगांव के रुप में पहचान हो सकी। घटना की सूचना पुलिस ने उनके घर वालों को दी। लोग भागकर मौके पर पहुंचे। परिजनों के पहुंचने पर दूसरे युवक की भी पहचान हुई। दूसरा युवक सुरेश वर्मा पुत्र बडे़लाल आदित्य का साथी है। सुरेश पश्चिम गांव में ही एक पेट्रोलपंप पर सेल्समैन थे। दोनों शुक्रवार को फार्मेसी कालेज अमेठी गए थे। आदित्य दो भाई है। सुरेश के पिता की मौत हो चुकी है। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया।एसओ।आनंदपाल सिंह में बताया कि ट्रक व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हुई है। ट्रक को चालक सहित कब्जे में लिया गया है।

यह भी पढ़ें:- UP में शिक्षा विभाग की सबसे बड़ी भर्ती! 34,859 पदों पर जल्द शुरू होगी प्रक्रिया, सितंबर से मिलेंगे मौके

संबंधित समाचार