बाराबंकी: ढाई दशक से बदहाल बनकोट संपर्क मार्ग, गड्ढों में बदल चुकी सड़क बनी मुसीबत
हैदरगढ़/बाराबंकी, अमृत विचार। देश के मौजूदा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यकाल में वर्ष 2001 में बना बनकोट मजरे अमरवल किरसिया संपर्क मार्ग अब जर्जर हालत में पहुंच चुका है। करीब दो किलोमीटर लंबी यह सड़क जगह-जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बरसात के दिनों में यह मार्ग पूरी तरह जलभराव की चपेट में आ जाता है और तालाब का रूप ले लेता है। अमरवल किरसिया गांव के ग्रामीण दीपू सिंह, दुर्गा बक्स, अमित, अंकित, प्रहलाद सिंह, पंचम रावत, बाबूलाल, शुशील, योगेश सिंह, नान्हू रावत, कलक बहादुर आदि ने बताया कि इस मार्ग की हालत बीते दो दशक से लगातार बिगड़ती चली गई, लेकिन अब तक किसी जनप्रतिनिधि या विभाग ने इसकी सुध नहीं ली।

गांव के लोग बताते हैं कि स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले वाहन अक्सर इस रास्ते में फंस जाते हैं और ग्रामीणों को धक्का लगाकर वाहन निकालने पड़ते हैं। बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, तो वहीं आपात स्थिति में मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने में भी दिक्कत होती है।
ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग कई बार की जा चुकी है, लेकिन आश्वासनों के सिवा कुछ नहीं मिला। अब उन्होंने जिलाधिकारी बाराबंकी से इस मार्ग के पुनर्निर्माण की मांग की है ताकि आमजन को राहत मिल सके।
