मुरादाबाद: मौसम की मार, लोग हो रहे कंजक्टिवाइटिस के शिकार
मुरादाबाद, अमृत विचार। मौसम में बार-बार अचानक हो रहे बदलाव का असर लोगों की आंखों पर देखने को मिल रहा है। उमस बढ़ने से आंखें कंजक्टिवाइटिस (आंखों में लाली और सूजन) की शिकार हो रही हैं। सड़क पर हवा व धूल के कण से आंखों में जलन हो रही है।
थोड़ी बारिश के बाद तेज धूप और हवा में धूल के कण आंखों को बीमार कर रहे हैं। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विभाग की ओपीडी में आंखों के रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। प्रतिदिन 130 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं। इनमें से 35-40 मरीज ऐसे आ रहे हैं, जिनमें कंजंक्टिवाइटिस की शिकायत है। अस्पताल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका सेन ने बताया कि गर्मी में शरीर का पसीना, बरसात का पानी भी आंखों में जा रहा है।
इससे आंखों की समस्या के मरीज आ रहे हैं। तेज धूप के कारण भी लोगों को इस तरह की दिक्कत हो रही है। ओपीडी में आने वाले सभी मरीजों को इलाज के साथ चश्मा लगाने की सलाह दी जा रही है। वहीं ठंडे पानी से आंखों को धोने के लिए कहा जा रहा है।
